नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की वर्कशॉप्स में बच्चों ने जमाए रंग
दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने रंगमंच व सिनेमा की दुनिया को बहुत सारे बेहद प्रतिभाशाली कलाकार दिए हैंयही एन.एस.डी. हर साल गर्मियों की छुट्टियों में 16 साल तक के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन वर्कशॉप का आयोजन भी करता है।
एन.एस.डी. की थिएटर इन एजुकेशन कंपनी यानी संस्कार रंग टोली के तत्वाधान में आयोजित की जाने वाली इन कार्यशालाओं में 8 से 16 साल तक के दिल्ली के बच्चे अलग अलग केंद्रों में बहुत सारी गतिविधियों के द्वारा अपने व्यक्तित्व को निखारते हैं।
पांच हफ्ते की इस कार्यशाला के बाद बच्चों के आत्मविश्वास में जबर्दस्त बढ़ोतरी होती है जो आगे चल कर उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद करती है।
इस बरस दिल्ली के प्रशांत विहार के एक स्कूल में आयोजित ऐसी ही एक कार्यशाला में थिएटर गुरु अजय मनचंदा के मार्गदर्शन में बच्चों ने बहुत सारी नई नई चीजें सीखीं व कार्यशाला के अंत में एक मेला भी आयोजित किया जिसमें उनके पेरेंट्स ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।