देशबंधु कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पर अभाविप समर्थक विद्यार्थियों को परेशान करने का आरोप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद – कालका जी विभाग (दिल्ली प्रांत)- देशबन्धु कॉलेज के इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर अभिषेक कुमार द्वारा एबीवीपी से संबंधित विद्यार्थियों के साथ क्लास में भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाता है तथा उनके द्वारा एबीवीपी से संबंधित विद्यार्थियों को परीक्षा में फेल करने व आंतरिक मूल्यांकन में कम अंक देने जैसी बातें कर उन्हें डराया – धमकाया जाता है तथा उनका अकादमिक रिकॉर्ड खराब करने की बराबर धमकी दी जाती है और इस प्रकार से सहायक प्राध्यापक अभिषेक कुमार द्वारा विद्यार्थियों की मानसिक प्रताड़ना की जाती है, जिसकी लिखित शिकायत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद – कालका जी विभाग इकाई के अध्यक्ष हिमांशु नागर तथा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अक्षित बारू, वरुण रेक्सवाल के नेतृत्व में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने देशबन्धु कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव अग्रवाल को दी । यह लिखित शिकायत बी. ए. (ऑनर्स) इतिहास की छात्रा अंजली ने दी थी ।
एक सहायक प्राध्यापक द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ किए गए इस प्रकार के पक्षपाती व्यवहार के खिलाफ गंभीर संज्ञान लेते हुए अक्षित बारू और वरुण रेक्सवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सहायक प्राध्यापक अभिषेक कुमार के खिलाफ प्राचार्य महोदय यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित करें ताकि कोई भी विद्यार्थी क्लास में किसी भी प्रकार से असहज महसूस न करे ।
प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया है कि सभी मामलों पर गंभीर संज्ञान लिया गया है और जल्द से जल्द संबंधित सहायक प्राध्यापक के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।