दधीचि देहदान समिति का 44 वां उत्सव संपन्न हुआ
दधीचि देहदान समिति का 24 अप्रैल को देहदानियों का 44 वां उत्सव, आर्मी मेडिकल कॉलेज ,धौला कुआं में आयोजित किया गया ।इसमें समिति के पश्चिमी दिल्ली के 26 दानी परिवारों का सम्मान किया गया। 375 संकल्पित दानियों के सर्टिफिकेट ,आई कार्ड वितरण की व्यवस्था थी।
नोटों के डायरेक्टर डॉ रजनीश सहाय ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में समिति की कार्यप्रणाली की प्रामाणिकता का विशेष उल्लेख किया व स्वयं भी देहदान का संकल्प समिति के माध्यम से करने का अपना विचार रखा। क्षेत्रीय संयोजक श्री जगमोहन सलूजा ने क्षेत्रीय गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। महामंत्री श्री कमल खुराना ने समिति का विस्तृत परिचय दिया। एनाटॉमी की डा.शेफाली की प्रेजेंटेशन प्रस्तुति ज्ञानवर्धक रही ।देहदान के विषय में जनसाधारण के मन में आने वाले सभी प्रश्नों का समाधान उनकी वक्तृता में था। पूज्य स्वामी सुशील जी महाराज ने सरल शब्दों में देहदान को लेकर जनमानस की भ्रांतियों का निवारण किया ।भारत रत्न नानाजी देशमुख को उन्होंने अपने गुरु रूप में याद करते हुए कहा कि मैं भी आज ही उनसे प्रेरणा लेकर देहदान का संकल्प पत्र हस्ताक्षरित करता हूं ,जिसका सब ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। अंगदान के महत्व को दर्शाती हुई बच्चों की एक नाट्य प्रस्तुति इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही ।इस उत्सव में 250 लोगों ने वक्ताओं के विचारों को तन्मयता से सुना। समिति के सभी क्षेत्रों के संयोजक व केंद्रीय टीम से डॉक्टर विशाल चड्ढा, डॉक्टर कीर्ति व श्रीमती मंजू प्रभा की उपस्थिति रही। पश्चिमी दिल्ली की दधीचि टीम के इस कार्यक्रम के निमित्त किए गए अथक प्रयास प्रशंसनीय हैं ।श्रीमती गीता आहूजा व प्रोफेसर कुलविंदर सिंह ने मंच संचालन किया । श्रीमती हेमा जौली के विनम्र धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम संपन्न हुआ।