पहले गाने से ही बनाई पहचान गायिका रीया भट्टाचार्य ने गाया निर्देशक महेश मांजरेकर की फिल्म में

नाम पढ़कर लगेगा गायिका बंगाल की है पहला गाना जिसकी इस समय खूब चर्चा है। महेश मांजरेकर निर्देशित मराठी फिल्म दे धक्का 2 में रीया ने अपना पहला फिल्मी गाना गाया है यूट्यूब पर पोस्ट करते ही 3 दिन में ही सवा लाख दर्शक गाने को देख चुके है । इस सुरीले गाने के वीडियो को अगले 15 दिन एक मिलियन दर्शक मिलने की उम्मीद है ।

दे धक्का 2 की सफलता के विषय में रीया ने बताया मैं अपने को खुशनसीब समझती हूं मुझे यह गाना गाने का मौका मिला। धन्यवाद देना चाहती हूं निर्देशक महेश मांजरेकर और संगीतकार हितेश मोदक को जिन्होंने इतना महत्वपूर्ण गाना मुझे दिया।

बचपन से ही गायिका बनने की चाहत रखने वाली रीया 2017 की चर्चित संगीत प्रतियोगिता ओम शांति ओम में द्वितीय रनर्सअप रही थी। तब से ही वो अपनी गायिकी की छाप छोड़ रही है। विदित हो कि ओम शांति ओम में बाबा रामदेव, गायक संगीतकार शेखर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और गायिका कनिका कपूर जज की भूमिका में थे, शो को होस्ट करते थे अपारशक्ति खुराना, स्टार भारत के उस मंच पर अपनी उपस्थिति सिर्फ दर्ज कराना ही विशेष उपलब्धि थी लेकिन रीया ने विजेता का खिताब भी जीता चाहे दूसरे नंबर पर ही सही, वो उपलब्धि भी कमतर नहीं थी।

उस रियल्टी शो के बाद रीया देश विदेश में अपने स्टेज शो में रम गई, फिल्मों में गाने का संघर्ष जारी रहा बल्कि यू कहे जारी है। फिल्म धक्का दे के गाने की सफलता ने निश्चित ही उन्हे चर्चा में ला दिया है और उनके पास फिल्मी गानों के प्रस्ताव आने लगे है।

थोड़ा पीछे जाए तो रीया मूलता पली बढ़ी पढ़ी और जन्मी है स्टील सिटी बोकारो में है। ओम शांति ओम की सफलता ने रिया को चास बोकारो की बेटी का तमंगा दे दिया है। डीपीएस बोकारो से 12वीं की परीक्षा पास कर 2014 में वो आगे की पढ़ाई करने दिल्ली चली गई थी जहां मिरंडा हाउस दिल्ली यूनिवर्सिटी में संगीत की शिक्षा ली, साथ ही संगीत प्रतियोगिताओं में भागीदारी की तैयारी भी करने लगी थी तभी 2017 में उनकी प्रतिभा को ओम शांति ओम के जजों ने पहचाना और उन्हे एक बेहतरीन गायिका की पहचान दिलवाई।

रीया का कहना है परिवार में वैसे कोई गायक नही है लेकिन मेरी मम्मी को संगीत से बहुत लगाव है और उन्होंने हमेशा मेरी गायकी को बढ़ावा दिया उन्हे मेरी प्रतिभा पर पूरा विश्वास है। वो हमेशा मुझे प्रोत्साहित करती है बेहतर गायिकी के लिए।

रीया की दिली इच्छा है कि वो अभिनेत्री आलिया भट्ट को गानों में अपनी आवाज़ दे और मराठी में अमृता खानविल्कर के लिए।

रीया सुरीली आवाज़ के साथ ही बहुत खूबसूरत है यदि उनको फिल्मों और वेब सीरिज में अभिनय का प्रस्ताव मिले तो क्या वो स्वीकार करेंगी ? के जवाब में रीया कहती है मुझे पता नही मैं अभिनय कर पाऊंगी या नही लेकिन यदि कोई प्रस्ताव आता है तो कोशिश करने में कोई हर्ज नहीं है। हालांकि मैं स्वभाव से संकोची हूं कितनी सफल होऊंगी समय बतायेगा।

रीया अब फिलहाल किसी अन्य रियल्टी शो में भागेदारी नही करना चाहती बल्कि अपनी संगीत यात्रा पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *