दिल्ली विधानसभा में सजेगी सतमोला कवियों चौपाल -राम निवास गोयल
दिल्ली विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल जी सोमवार 16 मई 2022 को साधना टीवी के समस्त ग्रुप चैनल्स पर प्रसारित लोकप्रिय कार्यक्रम सतमोला कवियो की चौपाल में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मलित हुए। विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री अतुल गंगवार (सुप्रसिद्ध फिल्मकार), चित्र साधना भारती के सचिव श्री अनिल मित्तल (चेयरमेन, सतमोला ग्रुप) तथा श्री नीरज गुप्ता (सुप्रसिद्ध फिल्मकार) उपस्थित रहे। देश भर से पधारे 45 नवांकुर कवियो ने इस विशेष शूटिंग में काव्यपाठ किया।
सतमोला संस्थान की ओर से सभी कवियो को आकर्षक उपहार और प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। क्रमश: श्रीमती सुलक्षणा अंजुम (मेरठ), श्री गोविंद भारद्वाज (जयपुर) प्रतीक झा (खगरिया) प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कवियो का उत्साह प्रदान करते हुए श्री रामनिवास गोयल जी ने आयोजको को सतमोला कवियो की चौपाल का अगस्त माह में होने वाला वार्षिक कार्यक्रम दिल्ली विधानसभा में करने के लिये आमंत्रित किया। माननीय अध्यक्ष कवियो के कवितापाठ से अत्यंत आनंद से सराबोर हो उठे। इस अवसर पर देश के खयातिनाम श्री सुनेहरी लाल वर्मा तुरंत का विशेष रुप से सम्मान किया गया।