पी.जी.डी.ए.वी. कॉलेज ( सांध्य) शॉर्ट फ़िल्मों की स्क्रीनिंग ‘का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया

 पी.जी.डी.ए.वी. कॉलेज ( सांध्य) एवं दिल्ली फ़िल्म सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 8-9 मई, 2022 को ‘शॉर्ट फ़िल्मों की स्क्रीनिंग ‘ का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष, स्वाधीन भारत के 75 वर्ष, अनलॉकडाउन, वोकल फॉर लोकल, गाँव खुशहाल-देश खुशहाल, भारतीय संस्कृति और मूल्य, इनोवेशन- रचनात्मक कार्य, परिवार, पर्यावरण एवं ऊर्जा, शिक्षा एवं कौशल विकास आदि विषयों पर लघु फ़िल्में प्रदर्शित की गयीं ।

 दो दिवसीय इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमेश अग्रवाल जी, CEO अग्रवाल मूवर्स एंड पैकर्स , भारतीय चित्र साधना की ट्रस्टी एवं दूरदर्शन की उद्घोषिका श्रीमती रंजना यादव, संस्कार भारती से जुड़ी श्रीमती रेखा गुप्ता जी रहे ।  9 मई को समापन में अवसर पर RSS दिल्ली प्रांत में प्रांत कार्यवाह एवं समाजसेवी श्री भारत भूषण जी , भारतीय चित्र साधना के ट्रस्टी , कोषाध्यक्ष एवं उड़ान के अध्यक्ष श्री अनुपम भटनागर जी तथा भारतीय चित्र साधना के सचिव श्री अतुल गंगवार,दिल्ली फ़िल्म सोसायटी के संयोजक श्री कमलेश मिश्रा  उपस्थित रहे । कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर रवींद्र कुमार गुप्ता जी के पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन के कारण यह कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा ।  युवा के महाविद्यालय इकाई के संयोजक डॉ. बिनीत सिन्हा जी का भी पूर्ण सहयोग मिला तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान कॉलेज के विद्यार्थियों का रहा जिनके बिना कार्यक्रम की सफलता सम्भव नही थी। कार्यक्रम की संयोजिका फ़िल्म एप्रिसिएशन कमिटी की श्रुति मिश्र थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *