Ranveer Singh से Karan Johar ने की अपने नए आउटफिट की तुलना
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर का अपना अलग ही अंदाज है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस संग अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ की डिटेल्स साझा करते रहते हैं. फैंस सबसे ज्यादा एक्साइटेड करण के दोनों बच्चों यश और रूही को लेकर होते हैं. आजकल तो करण की पोस्ट में उनके क्यूड किड्स नजर नहीं आते हैं. लेकिन करण अपनी फुल फॉर्म में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं और रणवीर सिंह से अपनी तुलना कर डाली है.