3000 घंटों में बनकर तैयार हुई Alia Bhatt की मेहंदी सेरेमनी ड्रेस, क्या है इसमें खास?
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मेहंदी सेरेमनी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
मनीष मल्होत्रा ने शेयर की आउटफिट की डिटेलिंग
डिजाइनर ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के लुक की फोटोज शेयर करते हुए लहंगे की पूरी डिटेलिंग शेयर की है. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि आलिया भट्ट के इस लहंगे को बनाने में पूरे तीन हजार घंटे यानी 125 दिन लगे थे. 180 तरह का पैचवर्क हुआ है और महिलाओं ने इसे तीन और छह तार को एक साथ जोड़कर बनाया है. मनीष मल्होत्रा ने लिखा, “आलिया भट्ट का यह लहंगा योग्यता और विश्वास का प्रतीक है. यह किसी खजाने से कम नहीं है. खूबसूरत आलिया भट्ट ने अपने मेहंदी सेरेमनी आउटफिट को पर्सनलाइज करवाया था. करीब 180 तरह के पैचवर्क से बने इस लहंगे को काफी मोमेंटस ओकेजन के लिए तैयार किया गया. आलिया के लिए यह लहंगा बेहद ही खास रहा.”