राष्ट्र सेविका समिति की कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल की बैठक नागपुर में 21 से 23 जुलाई तक
राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल बैठक 21 जुलाई 2023 से नागपुर के रेशीमबाग मे शुरू हुई जो 23 जुलाई तक चलेगी।
इस बैठक मे प्रमुख संचालिका वं. शांतक्का जी और प्रमुख कार्यवाहिका मा. सीता गायत्री जी की पूर्ण समय उपस्थिति रहेगी जिसमें 38 प्रांतों से 370 प्रतिनिधि उपस्थित है।
बैठक मे वर्तमान स्थिति का विश्लेषण एवं कार्य विस्तार और दृढ़ीकरण की योजना के बारे में चर्चा होगी. उपरांत वैचारिक विमर्श को गति देने को लेकर चिंतन होगा।
बैठक की शुरुआत मे दिवंगत गणमान्य महानुभावों, सैनिकों, आपदा मे मारे गए देश बान्धवों एवं कार्यकर्ता बंधु भगिनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बाद मे हिंदवी स्वराज्यकी स्थापना की 350 वी वर्षगाँठ के अवसर पर उस महान स्वप्न की दृष्टा एवं मातृत्व का उत्तम आदर्श ऐसी वीरमाता जीजाबाई को गीत सुमनांजली देते हुए ‘गीत जीजाउ’ पुस्तक का विमोचन किया गया साथ ही 75 बोध कथाओ के पुस्तक ‘कथामृत ‘ जिसमें रामायण और महाभारत से ली गई की कथाएं भी सम्मिलित हैं उसका भी विमोचन हुआ।