भतीजे ने पलट दी बाजी- सुधांशु टाक

सुधांशु टाक

अपने आप को महाराष्ट्र की राजनीति का चाणक्य समझने वाले शरद पवार को जबरदस्त पटखनी मिली है। उनके भतीजे अजित पवार ने रालोपा पार्टी के करीब 30 विधायकों के साथ बगावत करके भाजपा शिवसेना सरकार में शामिल होने की घोषणा कर दी है । अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंच गए हैं । मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन में मौजूद है । अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। और उनके साथ 9 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं।

भाजपा , शिवसेना और अजीत पवार का यह गठबंधन महाराष्ट्र का अब तक का सबसे बड़ा गठबंधन बन के सामने आया है । इसने एक तरह से पूरे विपक्ष का सफाया कर दिया है । अब उद्धव ठाकरे के साथ नजर आ रहे दो चार विधायक भी एकनाथ शिंदे के साथ आ जाएंगे। और शरद पवार व कांग्रेस नाममात्र के विधायकों के साथ विपक्ष का झुनझुना बजाएंगे ।

2024 के लोकसभा चुनाव के पहले यह भाजपा का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है । ध्यान रहे महाराष्ट्र से लोकसभा की 48 सीटें आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *