बुलंदशहर – ‘नकली’ दवाइयों के रैकेट का भंडाफोड़
बुलंदशहर की ड्रग इंस्पेक्टर दीपा लाल ने आज सरकारी अस्पताल के पास न्यू चौधरी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर नकली व प्रतिबंधित दवाएं जब्त की…बुलंदशहर में नकली दवाओं का कारोबार फल फूल रहा है जिससे कई लोगों की जान पर भी बन आती है विभाग समय-समय पर छापेमारी का आभियान चलाता भी रहता है लेकिन कुछ लोग चंद सिक्कों के लालच में मासूमों की जान से खिलवाड़ करना बंद नहीं करते…नियम-कायदों को ताख पर रखकर चलनेवाला ऐसा ही एक मेडिकल स्टोर है सरकारी अस्पताल के पास स्थित न्यू चौधरी मेडिकल स्टोर जिस पर आज छापेमारी में नकली व प्रतिबंधित मिली हैं…दवाओं को मौके पर जब्त कर लिया गया है…सैंपल को लैब भेजा रहा है और मुकदमा पंजिकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है…मेडिकल स्टोर के मालिक का नाम मो. असलम है जो बुलंदशहर का ही रहनेवाला है…छापेमारी के वक्त असलम ने अपनी ऊंची पहचान का रौब जमाया और कई डॉक्टर्स और अधिकारियों फोन मिलाए लेकिन दीपा लाल ने सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिए हैं ।