बमबारी में मारे जाने और रेप का था डर, 260 km ड्राइव कर बचा लाई
युद्ध में रूस के सैनिक एक-एक कर यूक्रेन के हर शहर को श्मशान बनाने में लगे हुए हैं। इस समय यूक्रेन के मारियुपोल शहर को रूसी सेना ने घेर लिया है। लगातार बमबारी के बीच शहर का बाकी दुनिया से संपर्क टूट गया है। इस बीच शहर में फंसे अपने माता-पिता को ढूंढने के लिए 23 साल की यूक्रेनी लड़की ने एक ऐसा कदम उठाया, जो शायद हर किसी के बस की बात न हो।
अनस्तासिया पावलोवा नाम की यह लड़की अपने माता-पिता को मौत के मुंह से बाहर निकालने के लिए अपने पार्टनर से साथ रेस्क्यू ऑपरेशन पर निकल पड़ी। रूसी सेना की गोलियों और बम का सामना करने के लिए इस लड़की के पास सिर्फ हौसला और उम्मीद ही थी। जिसके दम पर वह 260 किलोमीटर का सफर गाड़ी से तय कर अपने माता को बचाने चली जाती है। वह भी तब जब उसे यह खबर भी नहीं कि उसके माता-पिता जिंदा भी है या नहीं।
पढ़ें यूक्रेन की इस जांबाज बेटी की कहानी, जो दुनिया के लिए बनी मिसाल