तावड़े परिवार ने माता विजया जी की मृत्यु पश्चात त्वचा दान करके समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया
26 .04.2023 दिन बुधवार, नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावडे जी की माता जी श्रीमती विजया श्रीघर तावडे जी के निधन पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । माता जी का देहांत 10.04.2023 को हुआ था। परिवार ने इस दुखद स्थिति का धैर्य से सामना करते हुए माँ की मृत्यु के पश्चात उनकी त्वचा का दान दधीची देहदान समिति , बिहार द्वारा करवाया गया ।
श्री विनोद तावडे जी ने बताया कि मां जी की इच्छा अनुसार उनका नेत्रदान होना था लेकिन कुछ कारण से नेत्रदान संभव नहीं हो पाया तब नेत्रदान के जगह त्वचादान (स्किन दान) संभव हो पाया ।
प्रार्थना सभा में भाजपा के राष्र्टीय अध्यक्ष श्रीमान जे पी नडा जी के साथ साथ भाजपा दिल्ली प्रदेश , हरियाणा ओर दूसरे क्षेत्रो के गणमान्य सदस्य ,कई माननीय सांसद , मंत्री, विधायक एंव समाज के बुद्धिजीवि लोगों का आवागमन रहा ।
दधीचि देहदान समिति (दक्षिण दिल्ली विभाग ) ने समिति का स्टाल लगाया । कुछ लोगो ने समिति के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की और समिति के कार्यो की प्रशंसा कर ब्रोशर ओर संकल्प पत्र लिए । भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमान जे पी नड्डा जी भी समिति के स्टाल पर आए ओर समिति के नेक कार्यो के लिए बधाई दी ओर अपना आशीर्वाद दिया । समिति के अध्यक्ष श्रीमान हर्ष मल्होत्रा जी , श्रीमती रेखा गुप्ता जी , श्री अतुल गंगवार जी, श्री दीपक गोयल जी, श्री सुनिल गन्धर्व जी ओर श्रीमती शशि दुआ जी की उपस्थिति रही ।
विनोद तावड़े जी ने भी अंत मे समिति का धन्यवाद किया ओर सहयोग का वायदा करते हुए सुझाव दिया कि “स्वास्थ मंत्री जी के साथ एक कार्यक्रम रखा जाए जिसमे सभी डाॅ. को यह कहा जाए कि जब किसी मरीज की मृत्यु होती है तब परिवार वालो से मृतक व्यक्ति के नेत्रदान त्वचादान व हड्डियों के दान के लिए सहमति बनाई जाए जिससे समाज मे अंगदान के लिए इंतजार कर रहे लोगो के जीवन को बचाया जा सके ।”