श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनु मलिक ने किया गीत रिलीज, जानें कैसे मेट्रो में रचा गया ये गीत
22 जनवरी को सदियों से प्रतीक्षित राम जन्मभूमि मंदिर को गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. ऐसे में देश दुनियां के सनातन जनमानस में भी भारी उत्साह है और हमेशा से उत्साह को गीत, संगीत के जरिए भावनात्मक तरीके से पिरोकर बढाया जाता रहा है. इस बार भी ऐसा हो रहा है. अनु मलिक ने लेखक विष्णु शर्मा के लिखे गीत का म्यूजिक कम्पोज किया है, जिसे आवाज दी है गायक दिव्य कुमार और रिलीज जी म्यूजिक के बैनर तले किया गया है.
अनु मलिक का कहना है कि, “देश में इतना बड़ा ऐतिहासिक काम होने जा रहा है, करोड़ों राम भक्तों के सदियों के आंदोलन और मोदी योगी के प्रयासों से रामजन्मभूमि पर सपना साकार होने जा रहा है तो मुझे लगा कि इस महायज्ञ में मेरी भी आहुति होनी ही चाहिए. ऐसे में कुछ मित्रों से चर्चा हुई और ये शानदार गीत विष्णु शर्मा और दिव्य कुमार की मदद से बनकर तैयार है”.
गीत के लेखक विष्णु शर्मा इस गीत के पीछे की एक दिलचस्प कहानी बताते हैं कि कैसे दिल्ली मेट्रो में मिनटों के अंदर रचा गया ये गीत. उन्होंने बताया कि, “अनु मलिक प्राण प्रतिष्ठा पर वायरल एक गीत को संगीतबद्ध करके लाना चाहते थे. धुन तैयार हो गई, गाना भी रिकॉर्ड हो गया, लेकिन नियमों के तहत गीत के लेखक का नाम भी जाना था. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद लेखक का नाम नहीं मिला. अनुजी ने तब मुझसे चर्चा की, रास्ता निकाला गया कि अभी नया गीत दिया जाए. कांस्टीट्यूशन क्लब जाते वक्त मैंने अपनी कार वैशाली मेट्रो स्टेशन पर पार्क की और राजीव चौक तक उसी धुन पर नया गीत 4 स्टांजा के साथ लिखकर दे दिया. उनको पसंद आ गया और रात में उन्होंने दो स्टांजा और लिखवाए. अगले दिन तो गाना तैयार हो चुका था”.
ये गीत अब वायरल हो रहा है. लोग इसे रील, स्टोरीज में लगा रहे हैं, कुछ बैंड अभी से इसके रीमिक्स वर्जन को लाने में जुट गए हैं. राम भक्तों के सैकडों कमेंट्स यूट्यूब और एप्पल म्यूजिक पर पढ़ने में आ रहे हैं. कई लोग तो हैरान हैं कि राम जन्मभूमि पर भी कोई बॉलीवुड हस्ती गीत तैयार कर सकती है. 5 मिनट 39 सेकंड के इस गीत का अभी केवल ऑडियो वर्जन जारी किया गया है. अनु मलिक की वजह से इस गीत में लोगों की दिलचस्पी स्वभाविक है, जबकि इंदिरा फाइल्स जैसी कई किताबों के लेखक विष्णु शर्मा इससे पहले एनीमेशन मूवी ‘फोर्थ ईडियट’ के गाने और डायलॉग्स लिख चुके हैं, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा (IFFI) की ज्यूरी में दो साल रह चुके हैं.
ऐसे में ये माना जा रहा है कि जैसे जैसे ये गीत देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंच रहा है, बहुत जल्द ये मिलियंस में पहुंच जाएगा. कुछ लोग तो इस गीत के बोल और धुन पर अपना वीडियो तैयार करना चाहते हैं, लेखक और कम्पोजर के पास ऐसे कई प्रस्ताव आ रहे हैं, उनका ये तक कहना है कि राइट्स नहीं दोगे तो हम ऐसे ही कर लेंगे. जल्द ये गीत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनाधिकारिक एंथम भी बन जाए तो बड़ी बात नहीं.