Sapna Choudhary ने दिखाया स्वैग, फैंस बोले- गॉर्जियस
हरियाणा की आन-बान-शान सपना चौधरी टैलेंट के साथ-साथ उनके देसी अवतार के लिये भी जाने जाती हैं. सपना चौधरी उन स्टार्स में हैं, जिन्होंने जमाने के साथ चलते हुए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना सीख लिया है. इसलिये वो कभी इंस्टाग्राम पर अपने गाने का प्रमोशन करती दिखती हैं तो कभी तस्वीरें डालकर तहलका मचा देती हैं. चलिये इसी बात पर सपना की नई फोटोज देख लेते हैं.