सहकार भारती का 8 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन दि. 6, 7 और 8 दिसंबर 2024 को अमृतसर (पंजाब) में
“बिना संस्कार नहीं सहकार” इस घोषवाक्य के साथ, सहकारिता क्षेत्र मे, राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत, “सहकार भारती” एक स्वयंसेवी संगठन है। वर्तमान में, “सहकार भारती” 28 प्रदेशों तथा 650 से अधिक जिला केंद्रो में कार्य कर रही है। सहकारिता क्षेत्र में सुसंस्कारित, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की टोली निर्माण करना, सहकारी समितियों का प्रतिनिधित्व करना, सहकारी समितियों के समस्या समाधान हेतु प्रयास करना, सहकारी क्षेत्र से जुडे सभी का प्रशिक्षण तथा क्षमता विकास हेतु प्रयास करना, अनुसंधान करना, नयी सहकारी समितियों का गठन करने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना, सहकारी समितीयों के संमेलन तथा अधिवेशनों का आयोजन करना आदि कार्य सहकार भारती द्वारा किये जाते है। सहकार भारती की ये धारणा है कि, समाज के दलीत, शोषित, वंचीत, पिडीत, दुर्बल, गरीब, असंगठीत समाज वर्गों का स्थायी आर्थिक विकास करने का एक मात्र संसाधन सहकारिता है।
सहकार भारती का 8 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन दि. 6, 7 और 8 दिसंबर 2024 को अमृतसर (पंजाब) मे आयोजित किया गया है। प्राचीन समय से अमृतसर सिख्खों का पवित्र सुवर्ण मंदीर, जालीयनवाला बाग, शहीद भगतसिंग, उधमसिंग तथा कई क्रांतीकारीयों की भूमी है। अलग ढंग का खानपान, तथा अपने अतिथ्य के लिये भी अमृतसर विश्व प्रसिध्द है। पुरे भारत वर्ष से 2500 चिन्हीत एवं दायित्ववान कार्यकर्ता प्रतिनिधी इस 8 वे राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित रहेंगे।
यह अधिवेशन दि. 6 दिसंबर दोपहर 02.30 बजे प्रारंभ होकर, दि. 8 दिसंबर 2024 को दोपहर 02.00 बजे समाप्त होगा। इस अधिवेशन में सहकार भारती का सहकारिता क्षेत्र में प्रभाव, संगठनात्मक कार्यविस्तार तथा सहकार भारती के आनेवाले तीन सालों के लिए कार्य योजना आदि विषयोंपर विचार मंथन किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेयजी होसबले दि. 7 दिसंबर 2024 को उद्घाटन संबोधन करेंगे। सहकार भारती के प्रेरणा पुरुष श्रध्देय लक्ष्मणराव इनामदारजी तथा सहकार भारती के प्रथम कार्याध्यक्ष कै. महादेव हरि उपाख्य आण्णासाहब गोडबोले के स्मृति मे विशेष पुरस्कारों का वितरण भी उद्घाटन सत्र में किया जायेगा।
इस ञैवार्षिक अधिवेशन में आने वाले 3 सालों के लिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री जी का चुनाव किया जाएगा।
समापन संबोधन के लिए केंद्रीय सड़क निर्माण मंत्री श्री नितिन जी गडकरी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्रीमान मुरलीधर मोहोळ जी को निमंत्रण दिया है, उनकी स्वीकृति अपेक्षित है।