वर्ल्ड कप 2023 के लिये रोहित शर्मा बने रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान,20 खिलाड़ियों के नाम तय
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में भाग लिया था. बैठक में पिछली चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे.नये टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने बैठक में भाग नहीं लिया. हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी20 मैचों की शृंखला के लिये मुंबई में ही हैं.
वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है. क्योंकि खबर है कि बीसीसीआई के अधिकारियों को रोहित की कप्तानी से कोई दिक्कत नहीं है. रोहित वनडे और टेस्ट टीम में कप्तानी कर रहे हैं और इन दो प्रारूपों में बतौर कप्तान उनके भविष्य को लेकर कोई बात नहीं की गई. टेस्ट और वनडे में उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बेहतरीन है.