रिलायंस के होंगे बिग बाजार? क्रेडिटर्स ने रिजेक्ट की डील

फ्यूचर ग्रुप (Future Group) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के साथ हुई डील पर शेयर होल्डर्स और क्रेडिटर्स की मंजूरी के लिए बैठक की थी. अब खबर है कि फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के क्रेडिटर्स ने 24,713 करोड़ रुपये की इस डील को रिजेक्ट कर दिया है.