‘गुरुवायुर्’ मंदिर में भगवान कृष्ण के चरणों में नतमस्तक हुए मुकेश अंबानी

Kerala, Guruvayur Sri Krishna Temple,

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शनिवार को केरल के गुरुवायुर् स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की।  उन्होंने मंदिर को 1.51 करोड़ रुपए का दान दिया। मुकेश के साथ उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट थीं। 65 वर्षीय अंबानी ने मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की। वहीं मंदिर के हाथियों-चेंतामारक्षन और बलरामन को प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने सपरिवार मंदिर के आंतरिक गर्भगृह में घी अर्पित किया। गुरुवायुर देवस्वम बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पीके विजयन ने मंदिर में उनका स्वागत किया और उन्हें एक भित्ति चित्र भेंट किया। इससे पहले शुक्रवार को अंबानी ने तिरुपति स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की थी।

मंदिर प्रशासन ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने 1.51 करोड़ रुपए का दान दिया। यह किसी भी भक्त द्वारा मंदिर में दी गई अब तक की सबसे बड़ी धन राशि है। गुरुवायुर् देवस्वम के अध्यक्ष वीके विजयन ने बताया कि मंदिर जाने के बाद मुकेश अंबानी ने एक चेक भेंट किया। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने खोला तो वह एक करोड़ 1.51 लाख रुपए का चेक था। यह किसी भी श्रद्धालु की तरफ से गुरुवायुर् मंदिर को दी गई सबसे बड़ी रकम है।’ विजयन ने बताया कि अंबानी ने इच्छा जताई है कि इसका इस्तेमाल मंदिर में भक्तों के लिए भोजन के कार्य में किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *