भाजपा अकेली बाकी सारे दल एक साथ- लालू यादव
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से ठीक एक दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजद विधायक दल की बैठक में अपने विधायकों को नसीहत दी है कि विधानसभा में आप लोगों संयम रखें. उत्तेजित नहीं होना है. भाजपा इस समय अकेली है. बाकी राजद सहित सारे दल एक हैं. हम लोगों पास बहुमत है. यह हमसे कोई नहीं छीन सकता है. लालू यादव ने अपनी नसीहत से विधायकों में जोश भर दिया.
मंगलवार की देर शाम शुरू हुई बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि आप लोगों को पूरी मर्यादा में रहना है. वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी लोगों को एकजुट रहना है. समय पर 10 बजे विधानसभा पहुंचना है. उन्होंने सभी को अनुशासित रहने के लिए कहा. बैठक में विधायकों से कहा गया कि बताये गये समय पर पहुंच कर सभी को डिप्टी सीएम के कक्ष में एकजुट होंगे. राजद सूत्रों के मुताबिक राजद विधायकों से कहा गया कि कुछ विशेष निर्देश उसी समय दिये जायेंगे. बैठक में राजद के सभी विधायक उपस्थित रहे. करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली विधायक दल की इस बैठक में पार्टी के सभी शीर्ष नेता भी मौजूद रहे. बैठक में विश्वास मत से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद राजद सुप्रीमो ने अपने सभी विधायकों को भोज भी दिया.