संभलना होगा, शेष मैचों में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत

आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल से साथ अपने पहले ही मैच में पंजाब किंग्स इलेवन की टीम को करारी हार मिली है। पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने पंजाब के गेंदबाजों को बुरी तरह धोया। टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। पंजाब की पूरी टीम 20 ओवर्स में 115 रन ही बना पाई। मात्र 10.3 ओवर्स में दिल्ली कैपिटल ने इस लक्ष्य को सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच को लेकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने कहा कि पंजाब की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पंजाब से इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद थी मगर वह लगातार अपना दूसरा मैच भी हार गई। टीम का आत्मविश्वास बेहद कमजोर नजर आया। पठानिया चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच हैं।