दोस्तों के साथ प्लान बनाने से पहले जरूर लें ये परमिट, वरना देना पड़ेगा हजारों का जुर्माना
दोस्तों का वो कौन-सा ग्रुप है जो हर रोज Goa Road Trip का प्लान नहीं बनाता. गोवा जाने के प्लान को लेकर तो सोशल मीडिया पर मीम भी बहुत वायरल होते हैं. अब आप अगर अपना ये सपना पूरा करने ही जा रहे हैं तो आपको एक जरूरी परमिट के बारे में जान लेना चाहिए, वरना क्या पता हजारों रुपये का जुर्माना भरना पड़ जाए.