सुसाइड की सोच रहे थे दिनेश कार्तिक:पत्नी का साथी खिलाड़ी से अफेयर था, डिप्रेशन में टीम भी छूटी, अबगरज रहा बल्ला
IPL 2022 में बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कमाल की फॉर्म में हैं। 36 साल का हो चुका RCB का ये खिलाड़ी इस सीजन में नए रूप में नजर आ रहा है। वे अकेले अपने दम पर मैच फिनिश कर रहे हैं। इस उम्र में जब खिलाड़ी संन्यास लेने के बारे में सोचते हैं, कार्तिक का ऐसा प्रदर्शन देख सब हैरान हैं। आज वो जिस ऊंचाई पर हैं, वहां तक पहुंचना कार्तिक के लिए इतना आसान नहीं था।
कार्तिक के ट्रेनर ने ANY TV NEWS वेबसाइट को बताया कि उनके सबसे खास दोस्त और उनकी पहली पत्नी ने उन्हें धोखा दिया, जिसके कारण वे अपनी जिंदगी से इतना परेशान हो गए कि सुसाइड की सोचने लगे थे