दधीचि देहदान समिति द्वारा देहदानियों का 53वां उत्सव आयोजित किया गया।
3 मार्च 2024 को दधीचि देह दान समिति पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र द्वारा 53वां ‘देहदानियों का उत्सव’ आर्मी मेडिकल कॉलेज, दिल्ली कैण्ट में आयोजित किया गया।
इस उत्सव में 404 से अधिक संकल्प पत्र भरे गए तथा 31 देह-अंग दानियों के परिवारो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष व समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार, समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा और समिति के महामंत्री श्री कमल खुराना के सान्निध्य व सक्रियता साक्षी बना।
डॉ शैफाली मदान रुस्तगी, प्रोफेसर (एनाटोमी) आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस ने PPT द्वारा अत्यंत ही सहज और सरल तरीके से विषय को रखा। आचार्य त्रिपुरारी जी ने धार्मिक पक्ष को रखा व विशिष्ट अतिथि डॉ शर्मिला जी (डीन) का वक्तव्य अत्यंत ही सटीक व रोचक रहा। पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र के संयोजक श्री जगमोहन सलूजा जी ने सभी आये हुए लोगो का धन्यवाद किया।
यह कार्यक्रम अपने जान जागरण के उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहा।