यस के पास जूते का क्लेक्शन, तो पंड्या के पास गाड़ी और विराट हैं स्टाइलिश घड़ी पहनने के शौकीन
IPL में खेल रहे खिलाड़ी अपनी लाइफस्टाइल, शौक, फैशन आदि को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। किसी को जूतों का शौक है, कोई स्टाइलिश घड़ी पहनने का शौकीन है, तो किसी को आलीशान गाड़ियां पसंद हैं। हम ऐसे ही भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने अजीब और महंगे शौक के लिए जाने जाते हैं.