क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के निदेशकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
बोल बिंदास ,दिल्ली । यूनाइटेड थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसाइटी फेडरेशन ऑफ दिल्ली लिमिटेड के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के सभागार में राष्ट्रीय सहकारी शिक्षण संस्थान के सहयोग से तीन दिवसीय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के निदेशकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिल्ली की 11 क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के 15 निदेशकों ने भाग लिया । फेडरेशन के अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता और महामंत्री श्री प्रवेश गुप्ता प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहे । इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ की कार्यकारी निदेशक श्रीमति सावित्री सिंह भी उपस्थित रही । फेडरेशन के अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता जी ने बताया कि भविष्य में भी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के सहयोग से प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेगें । भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ की कार्यकारी निदेशक श्रीमति सावित्री सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ एवं गुरु गोविंद विश्वविद्यालय के बीच एक समझौते के तहत 15 दिनों का सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है । मई 2022 में सहकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों के पहले बैच को प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है । जुलाई से दूसरे बैच का शुभारंभ होने जा रहा है ।