ByBy ई रिक्शा और  REVFIN दोनों कंपनियों के बीच ई रिक्शा फाइनेंस को लेकर करार

—सुगम तरीके से कराए जा सकते हैं ई रिक्शे और ईलोडर फाइनेंस

—छोटे शहरों, कस्बों और तहसील में रहने वाले लोगों का मिलेगा स्वरोजगार का अवसर

 byby ई रिक्शा और  revfin दोनों कंपनियों के बीच ई रिक्शा फाइनेंस को लेकर करार हुआ है।revfin के फाउंडर समीर अग्रवाल और  byby ई रिक्शा के को फाउंडर राजीव तुली ने दिल्ली में इस संबंध में करार किया। बता दें कि byby ई रिक्शा बनाने के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनियों में से एक है। पिछले 10 साल से कंपनी ई रिक्शा  और ई लोडर बना रही है। पूर्णतया: स्वदेशी ई रिक्शा बनाने वाली byby आज इस क्षेत्र में खासी पहचान रखती है। देश के विभिन्न राज्यों में byby द्वारा बनाए गए ई रिक्शा और ई लोडर भेजे जाते हैं। उत्तर पूर्व के असम में भी byby के ई रिक्शा के लिए एजेंसी मौजूद है।

byby को फाउंडर राजीव तुली ने बताया कि यह करार समाज के अंतिम सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार प्रारंभ करने में सहायक सिद्ध होगा। हमने देखा है कि ​ई रिक्शा चलाने वाला व्यक्ति अपने परिवार का ठीक से भरण पोषण कर पाता है और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में सक्षम हो पाता है।

यह करार होने से ई रिकशा उपलब्धता सुगम हो जाएगा और अच्छी क्वालिटी का ई रिक्शा बहुत कम पूंजी में रिक्शा चालक अपने घर ले जा पाएंगे।  revfin इलेक्ट्रिक वाहनों के फाइनेंस के लिए  सबसे स्मार्ट कंपनी कही जाती है। 2017 से कंपनी इस क्षेत्र में है। कंपनी का लक्ष्य देश में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों तरजीह देने है। ताकि प्रदूषण कम हो सके।  कंपनी के ज्यादातर ग्राहक कस्बों, तहसीलों और छोटे शहरों में हैं, उन्हें बिना कोई बहुत औपचारिकताएं आसान किश्तों में ई—रिक्शा व इलेक्ट्रिक वाहन मिल जाते हैं। कंपनी की पॉलिसी के अनुसार उनका स्पष्ट विजन कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों को फाइनेंस करने का रहता है। कंपनी अपनी एनबीएफसी के तहत लोन उपलब्ध करवाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *