अवैध बिल्डिंग में खुले शराब के ठेके पर विधायक जितेन्द्र महाजन ने उपायुक्त अमित कुमार का घेराव किया
आज विधायक जितेन्द्र महाजन तथा मानसरोवर पार्क की स्थानीय जनता और भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ताओं द्वारा जन सुनवाई के दौरान शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त श्री अमित कुमार का घेराव किया | उल्लेखनीय है कि , मानसरोवर पार्क क्षेत्र की जनता पिछले कई दिनों से अवैध रूप से खोली गईं शराब की दुकान का विरोध कर रही है | वहीं दूसरी ओर निगम के अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से विभिन्न प्रकार के टैक्स बढ़ाने की घोषणा की गई है | विधायक जीतेंद्र महाजन के अनुसार पिछले 3 महीनों में इस अवैध शराब की दुकान की खिलाफ लिखित तथा मौखिक रूप से शिकायत करने पर कोई कार्यवाही निगम अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है, वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर उपायुक्त द्वारा क्षेत्र में दौरे किए जा रहे हैं | तथा निगम द्वारा मनमाने ढंग से टैक्स की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है | जिससे जनता में भयंकर रोष है |
आज इन मुद्दों को लेकर विधायक जीतेंद्र महाजन के नेतृत्व में श्री अमित कुमार का घेराव किया गया | उपायुक्त श्री अमित कुमार ने मौके पर जाकर अवैध शराब की दुकान का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों की कार्यवाही करने का आदेश दिया, विधायक जितेंद्र महाजन ने उपराज्यपाल श्री विजेंद्र कुमार सक्सेना से M.C.D द्वारा बढ़ाऐ गए टैक्स वापस करवाने की मांग की |आज के घेराव में पूर्व निगम पार्षद अजय शर्मा, पूर्व निगम पार्षद रीना महेश्वरी, मंडल अध्यक्ष रितेश सुजी, संजीव मित्तल और हवलदार सिंह उपस्थित थे |