चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल 2022 भोपाल में पुरस्कृत फिल्मों का स्क्रीनिंग आगामी 3 जुलाई 2022 को परसिस्टेंट के कवि कुलगुरू कालिदास ऑडिटोरियम में
भारतीय चित्र साधना द्वारा आयोजित चतुर्थ चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल 2022 भोपाल में पुरस्कृत फिल्मों का स्क्रीनिंग आगामी 3 जुलाई 2022 को परसिस्टेंट के कविकुलगुरू कालिदास ऑडिटोरियम में होने वाला है. इस कार्यक्रम के पोस्टर रिलीज, द ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन के नव दृष्टि सभागृह में संपन्न हुआ । पोस्टर रिलीज के कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार जी अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख , आलोक कुमार जी अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा नागपुर में फिल्म जगत के अलग-अलग विधाओं से जुड़े हुए अजय देशपांडे , अजय राजकारने , संदीप बारस्कर अनुराग कुलकर्णी , प्रतीक लोणकर , शैलेश दाणी तथा महेंद्र पेंढारकर द्वारा संपन्न हुआ।
भारतीय चित्र साधना के बारे में विस्तार से बताते हुए नरेंद्र कुमार जी बोले, फिल्मों में भारतीयता ,इस उद्देश्य के साथ ,गांव से छोटे-छोटे कस्बों में ,शहरों में कम बजट में अच्छी सोच रख कर सामाजिक ,राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर शॉर्ट फिल्म बनाने वाले युवाओं के लिए भारतीय चित्र साधना द्वारा शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हरेक 2 वर्षो के अंतराल में किया जाता है । अभी अभी भोपाल में संपन्न फिल्म फेस्टिवल में 700 से ज्यादा फिल्में प्राप्त हुई 24 फिल्म को पुरस्कार दिया गया . इस वर्ष फिल्म फेस्टिवल में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ,लेखक निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ,पल्लवी जोशी हरीश विमानी ,अभिनव कश्यप ,टी एस नागाभरना पद्म श्री वामन केंद्रे ,सुभाष साहो जैसे दिग्गजों का सानिध्य मिला .
एक अच्छा दर्शक वर्ग फिल्म देखने के पश्चात फिल्म पर चर्चा करें , इसके लिए युवा आगे आकर फिल्म एप्रिसिएशन मे हिस्सा ले. भारतीय चित्र साधना द्वारा चयनित युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण तकनीकी रूप से सुदृढ़ वर्कशॉप का भी लगातार आयोजन हो रहा है. इसमें प्रतिभागीता बढ़ाएं .
फिल्म विधा से जुड़े छात्र-छात्राएं युवा और नागपुर के तज्ञ इस आयोजन से जुड़े ऐसा आवाहन उन्होंने किए
आगामी 20 दिनों तक अलग-अलग महाविद्यालयों में चित्र भारती नागपुर के सदस्यों द्वारा संपर्क कर वॉलिंटियर ड्राइव चलाया जाएगा, तत्पश्चात आगामी 3 जुलाई को नागपुर में पुरस्कृत फिल्म स्क्रीनिंग का कार्यक्रम संपन्न होने वाला है।
जिसमें ओपन फोरम विथ मराठी अभिनेता योगेश सोमन जी के साथ , ऐसा मौका भी मिलने वाला है। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम से जुड़ने के लिए bit.ly/CBAFSNAGPUR रजिस्टर करें या chitrabharatinagpur@gmail.com पर मेल करें । पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का सूत्र संचालन नहुष बड़गे चित्र भारती नागपुर द्वारा किया गया । कला क्षेत्र से जुड़े हर्षद सालपे , अभिषेक आचार्य , शंतनु ठेंगड़ी, प्रीति, जीतू गोस्वामी सहित छात्र छात्राएं तथा चित्र भारती नागपुर के सभी सदस्य इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम मे थे ।