शिवकुमार दत्त ने फोर्थ नेशनल मास्टर एथलेटिक्स एंड शूटिंग गेम्स 2022 केरल में धमाल मचाया
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के आरक्षी श्री शिवकुमार दत्त ने फोर्थ नेशनल मास्टर एथलेटिक्स एंड शूटिंग गेम्स 2022 केरल में टीम इवेंट शूटिंग में स्वर्ण पदक 10, मीटर पिस्टल में कांस्य पदक, ट्रिपल जंप में रजत पदक , प्राप्त कर पुलिस समाज का मान सम्मान बढ़ाया है. उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में उनको सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनको बधाई दी गई. इस अवसर पर शोऐब खाँ (पुलिस मेन्स association झारखण्ड राँची) उपस्थित रहे. साथ ही ए सी बी के अध्यक्ष रजनीश सिंह, मंत्री भुणेश्वर, उपाध्यक्ष सुनील शाह भी पूरी टीम के साथ रहे।