‘मेरे देश की धरती’ की स्टारकास्ट ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन
हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘मेरे देश की धरती’ की स्टारकास्ट अपनी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंची। कनॉट प्लेस के ली मेरिडियन होटल में प्रमोशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दिव्येंदु, अनुप्रिया गोयनका और अनंत विधात अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन फ़राज़ हैदर ने किया है। ‘मेरे देश की धरती’ 6 मई 2022 को रिलीज होगी
उल्लेखनीय है कि एक अनकही और अनसुनी कहानी को जन-जन तक पहुंचाते हुए ‘मेरे देश की धरती’ देश के युवाओं के सामने शहरी और ग्रामीण विभाजन के वास्तविक मुद्दों को उजागर करेगी जिससे युवा रोज रूबरू होते हैं।
डॉ. श्रीकांत भासी के नेतृत्व वाले कार्निवल ग्रुप के प्रमुख प्रोडक्शन स्टूडियो में से एक कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने हाल ही में बहुप्रतीक्षित ‘मेरे देश की धरती’ को रिलीज करने की घोषणा की है। यह फिल्म निहायत प्रासंगिक कहानी को हास्य और पावर-पैक प्रदर्शन के साथ सामने लाती है।