आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Team work Viral Video
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शनिवार को टीमवर्क और सहयोग को दिखाने वाला एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर ‘द बेटर इंडिया’ का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दो बच्चे एक ही साइकिल को चला रहे हैं. दोनों बच्चे दोनों ओर से पैडल मारकर साइकिल चला रहे हैं. दोनों का तालमेल इतना बढ़िया है कि बारिश के मौसम में भी साइकिल बिना गिरे लगातार आगे बढ़ रही है.
Even Harvard Business School would not have a better video to communicate the virtues of collaboration & teamwork! pic.twitter.com/ALBRYRCFN0
— anand mahindra (@anandmahindra) April 23, 2022