दुबई से दिल्ली तक तिरंगा लहरा रहा है : सुधांशु टॉंक


भारत क्रिकेट की चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बन गया है । अभी अभी दुबई में खेले गए फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है । 140 करोड़ भारतीयों का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया है । चहुं ओर पटाखे फूट रहे हैं । दुबई से दिल्ली तक तिरंगा लहरा रहा है ।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने 6 गेंद शेष रहते खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाए ।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक दो बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ चुकी है, जिसमें दोनों बार भारत को हार का सामना करना पड़ा है। पहली बार साल 2000 में, न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का इतिहास रचा था। इसके बाद, 2021 में, न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत को हराकर दूसरा बड़ा खिताब जीता था। ऐसे में भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कीवियों को हराकर इन दोनों हार का बदला ले लिया है ।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दमदार खेल से साबित कर दिया कि वे विश्व क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं। न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई!