नाथद्वारा में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने JioTrue5G टेक्नोलॉजी श्रीनाथजी को की समर्पित, दर्शन-पूजन के बाद 5G की लॉन्चिंग की

JIO

धनतेरस के मौके पर रिलायंस जियो ने राजस्थान के लोगों को खास तोहफा दिया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने शनिवार, 22 अक्टूबर को राजस्थान में नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में 5G सर्विस लॉन्च की। यह राजस्थान के राजसमंद जिले में है। लॉन्चिंग के साथ ही इस इलाके में यूजर्स को 5जी सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में 5जी सेवाओं का शुरुआत करते हुए आकाश अंबानी ने भगवान श्रीनाथजी के चरणों में प्रणाम किया और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं।

धनतेरस के मौके पर रिलायंस जियो ने राजस्थान के लोगों को खास तोहफा दिया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने शनिवार, 22 अक्टूबर को राजस्थान में नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में 5G सर्विस लॉन्च की। यह राजस्थान के राजसमंद जिले में है। लॉन्चिंग के साथ ही इस इलाके में यूजर्स को 5जी सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी पत्नी के साथ सुबह करीब 11 बजे नाथद्वारा पहुंचे, श्रीनाथजी के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद मोतीमहल में आयोजित लॉन्चिंग कार्यक्रम में टैबलेट का बटन दबाकर सेवा की शुरुआत की।

इस मौके पर आकाश अंबानी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि-देश के कोने-कोने तक जल्द ही हाईस्पीड इंटरनेट पहुंचेगा। इसकी शुरुआत आज यहां से हो चुकी है। नाथद्वारा के साथ ही जियो 5G सर्विस आज से चेन्नई में भी लॉन्च की गई है। जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी से 5G सेवाओं की देश में शुरुआत की थी। जियो चेयरमैन बनने के बाद आकाश अंबानी का यह पहला बड़ा लॉन्चिंग कार्यक्रम रहा।

इससे पहले अंबानी दंपती ने श्रीनाथजी मंदिर में राज भोग झांकी के दर्शन कर तिलकायत पुत्र विशाल बावा का आशीर्वाद लिया। श्रीनाथजी अंबानी परिवार के कुल देवता हैं। इससे पहले 2015 में मुकेश अंबानी श्रीनाथजी मंदिर का दौरा करके 4G सर्विस लॉन्च की थी।

जियो का 5G बीटा ट्रायल, जिसे कंपनी ‘Jio True 5G’ बता रही है, सिर्फ चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में यूज़र्स को उपलब्ध कराया गया है। इस लिस्ट में अब नाथद्वारा का नाम भी जुड़ गया है। रिलायंस जियो के मुताबिक कंपनी अगले साल के अंत तक देशभर में अपनी 5जी सेवाएं लांन्च कर देगी। वहीं भारती एयरटेल ने आठ शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी ने पिछले महीने ही नाथद्वारा मंदिर का दौरा किया था। उन्होंने तब यह वादा किया था कि वह इसी मंदिर से 5G सर्विस की लॉन्चिंग करेंगे। इससे पहले 2015 में मुकेश अंबानी श्रीनाथजी मंदिर का दौरा करके 4G सर्विस लॉन्च की थी।

आपको बता दे 1 अक्टूबर को देश में 5जी टेलीकॉम सेवाओं को लॉन्च किया था। उसके बाद जियो का 5G बीटा ट्रायल, जिसे कंपनी ‘Jio True 5G’ बता रही है, सिर्फ चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में यूज़र्स को उपलब्ध कराया गया है। इस लिस्ट में अब नाथद्वारा का नाम भी जुड़ गया है। रिलायंस जियो के मुताबिक कंपनी अगले साल के अंत तक देशभर में अपनी 5जी सेवाएं लांन्च कर देगी। वहीं भारती एयरटेल ने आठ शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की हैं।

जियो के नेटवर्क पर 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड 598.58Mbps दर्ज की गई

पिछले हफ्ते हुए ट्रायल में रिलायंस जियो ने 5जी स्पीड के ट्रायल में करीब 600Mbps की स्पीड दर्ज की है, जबकि देश में हो रहे 5जी के रोल आउट की स्पीड लगभग 500Mpbs तक जा पहुंची है। राजधानी दिल्ली में एयरटेल की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 197.98Mbps रही, जबकि जियो के नेटवर्क पर 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड 598.58Mbps दर्ज की गई। ये एयरटेल की स्पीड से तीन गुना से भी अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *