
बातचीत में सोनू ने अरमान की घटिया हरकतों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ”वे गुस्से में आज तक रानी मुखर्जी के घर के बाहर बाथरूम कर देते हैं. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. जब भी उन्हें रानी की कजिन तनीषा पर गुस्सा आता है, वो ऐसा करते हैं.
बता दें, तनीषा और अरमान का 3 साल पहले ब्रेकअप हो गया था. सोनू ने कहा, ”ब्रेकअप से पहले तनीषा अरमान को थप्पड़ मारकर चली गई थीं. इसलिए वे बदला लेने के लिए अब भी ऐसी घटिया हरकत करते हैं.”
बता दें, बिग बॉस-7 में तनीषा और अरमान कोहली एक-दूसरे के करीब आए थे. 2014 में उनका ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के वक्त एक्ट्रेस द्वारा किए गए ट्वीट से साफ होता है कि अरमान के उनकी इज्जत ना करने की वजह से वे अलग हुई थीं. तनीषा के साथ भी अरमान के मारपीट करने की खबरें थीं. 

अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ ही नहीं, अरमान अपने घर में काम करने वालों को भी मारते-पीटते थे. जिसकी वजह से कईयों ने एक्टर के घर पर नौकरी छोड़ी. उन्होंने अपने कुक और दो ड्राइवरों के साथ मारपीट की. जिसके बाद तीनों ने जॉब छोड़ी. तीनों में से कुक रंजीत 16 सालों से और ड्राइवर सोनू 15 सालों के उनके घर पर काम कर रहे थे. बातचीत में तीनों ने अरमान के हिंसक होने की बात कबूली है.

बिग बॉस में आने के पहले अरमान ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को डेट कर चुके हैं. अरमान और मुनमुन का रिश्ता 2008 में शुरू हुआ था, लेकिन जल्द ही खत्म भी हो गया था. मुनमुन ने कहा था कि अरमान ने उनके साथ भी मारपीट भी की थी.

कुछ समय पहले अरमान ने अपनी लिव इन पार्टनर नीरू रंधावा के साथ बुरी तरह मारपीट की थी. जिसके बाद नीरू को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंचा. लेकिन बाद में नीरू ने केस वापस ले लिया था और अरमान से ब्रेकअप कर लिया. नीरु ने खुलासा किया था कि अरमान उनके साथ कई बार हिंसक हुए थे.
इंटरव्यू में एक्टर नीरू रंधावा ने कहा था, ”अरमान ने तनीषा पर भी हाथ उठाया था. इसके बारे में मुझे नौकरों से पता चला था. अरमान-तनीषा के दोस्तों से भी मुझे ये बात पता चली थी कि वे तनीषा को पीटते थे.”