
पंचकूला में हुए उपद्रव में जहां 30 लोगों ने अपनी जान गवां दी, वहीं उसी उपद्रव की वीडियो को टीवी पर दिखाने को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया को ही निशाना बना दिया। जी हां, कल स्मृति ईरानी ने इस पूरे घटना क्रम की कड़ी निंदा करते हुए पत्रकारों द्वारा टीवी प्रसारण को लेकर भी उन्होंने मीडिया वालों को सलाह दे दिया।
स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, “मीडिया पर हमला और संपत्ति को नुकसान निदंनीय है। सभी से शांति की अपील करती हूँ।”
वहीं, दूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, “फंडामेंडल ऑफ एनबीएसए (न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंण्डर्ड अथॉरिटी) की धारा बी की तरफ न्यूज चैनलों का ध्यान दिला रही हूँ, घबराहट, तनाव और अनुचित डर पैदा करने वाली खबरों से परेहज करें।”
गौरतलब है कि कल पंचकूला में हुए इस पूरे घटनाक्रम को मीडिया ने टीवी पर दिखाया की कैसे ये समर्थक गुंडो में बदल गए और वाहनों को आग लगाने लगे कैसे मीडिया कर्मियों पर हमला किया गया।