
बोल बिंदास-
विवेक ओबेरॉय अपनी अगली फिल्म में निभायेंगे अमज़द ख़ान का किरदार. जी नही हम यहां बात मशहुर खलनायक अमज़द ख़ान पर बनने वाली किसी बायोपिक की बात नही कर रहे हैं, हम बात कर रहे हैं यशराज फिल्मस के बैनर तले बनने वाली फिल्म बैंक चोर की जिसमें विवेक CBI ऑफिसर अमजद खान की भूमिका में नज़र आयेंगे.इस फिल्म में उनके साथ काम कर रहें है…. रूकिये जनाब विवेक ने किया है उन्हे गिरफ्तार आप खुद पहचान लीजिए. फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है.