
सोनी टीवी बच्चों की कलाकारी पर आधारित रियलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ का ग्रैंड फिनाले अभी टेलीकास्ट होना बाकी है.
इस शो के फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि इस शो का विजेता कौन होगा?
वो कौन सा नन्हा कलाकार होगा जिसने अपनी उम्दा एक्टिंग से ना सिर्फ सभी जज बल्कि हिदुंस्तान की जनता का भी दिल जीत लिया है.
अब हमारे पास इस शो के विजेता की डिटेल्स आ चुकी है जिसका खुलासा हम आपसे करने जा रहे हैं.
लखनऊ निवासी विरद त्यागी ने ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है.
विरद ने ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के मंच पर अपनी कमाल की अदायगी और जबरस्त लगन से शो में बेहतरीन सफर तय किया.
कॉमेडी में एक्सपर्ट विरद ने जहां अपने कॉमेडी वाले एक्ट से दर्शकों को हंसाया-गुदगुदाया वहीँ जब उन्होंने सीरियस एक्ट किया तो सभी को इमोशनल कर दिया.
विरद के साथ इस शो के फाइनल तक ध्रुव आचार्य, माही सोनी और विन्द्रा गुजराल पहुंचे.
इस शो को खास बनाने में तीनों जज रवीना टंडन, अरशद वारसी और बोमन ईरानी का भी बहुत बड़ा हाथ है.
बता दें कि इस शो के फिनाले में रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को प्रमोट करने पहुंचेंगे.
फिनाले में रणबीर के अलावा ‘मुबारकां’ फिल्म की स्टार-कॉस्ट भी नजर आएंगी.अर्जुन कपूर, अनिल कपूर समेत फिल्म की हिरोइंस अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज भी इस शो में आकर ढ़ेर सारा धमाल मचाने वाले हैं.