
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर से ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ अभियान की शुरुआत की। योगी ने अंधियारीबाग दलित बस्ती में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता अभियान पर भी खासा जोर दिया। योगी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वच्छ अभियान से जुड़ें। गंदगी को दूर करके ही आप बीमारी से बच सकते हैं। गंदगी दूर होगी तो इंसेफेलाइटिस भी खत्म हो जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा। विपक्षियों पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग गोरखपुर का दर्द नहीं समझ सकते हैं इसलिए यहां आकर इसे पिकनिक स्पॉट न बनाएं। बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज गोरखपुर दौरे पर जाएंगे। राहुल गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत का शिकार हुए बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कुछ दिन पहले ऑक्सिजन की सप्लाई न होने की वजह से 36 बच्चों की मौत हो गई थी।