
श्रीनगर के करण नगर स्थित सीरपीएफ कैंप के पास सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में एक भारतीय जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन आतंकावादियों से लड़ रही है।
आज सुबह ही आतंकवादियों को हथियारों से भरे बैग के साथ देखा गया था। जब एक संतरी ने सीआरपीएफ के आर्मी कैंप में आतंकवादियों को घुसते देखा तो उन पर फायरिंग कर दी थी। उस समय दोनों आतंकी भाग गए थे।
Jammu & Kashmir: Encounter underway at CRPF camp in Srinagar's Karan Nagar. 23 Bn CRPF engaged in firing; Visuals deferred by unspecified time pic.twitter.com/mHFf3UNHyf
— ANI (@ANI) February 12, 2018
पुलिस और सेना के जवानो ने सघन जांच के बाद इन आतंकियों को ढूंढ निकाला और इन आतंकवादियों को घेराव कर लिया है। अब आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है।
सुबह भागने में हुए थे कामयाब
घटना आज सुबह तड़के की है। दो आतंकवादी एके 47 से भरे बैगों को अपने साथ लेकर सीआरपीएफ कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक संतरी ने आतंकवादियों को देख लिया और उन पर फायरिंग की। लेकिन तब दोनों भागने में कामयाब रहे।