
निया शर्मा के सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम को किसी ने कर लिया हैक…जैसा की आपको पता है की निया सोशल मीडिया पर हैं फूली एक्टिव और उनके फॉलोवर्स की संख्या भी लाखों में है..और निया अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए हमेशा से सुर्खियों में रही हैं और अक्सर निया के बोल्ड अंदाज़ को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर देखा जा सकता है …
चाहे निया की बिकिनी वाली पिक्चर्स हों या उनकी वेकेशन वाली पिक्चर्स या फिर उनके हॉट बॉड को एक्सपोज़ करती हुयी कोई भी पिक्चर हो उनके फैंस को निया के हर एक पोस्ट का रहता है बेसब्री से इंतज़ार..
और ऐसे में निया का इंस्टाग्राम हैंडल हैक हो जाना उनके फैंस के लिए बुरी ख़बर जैसी है…हालाँकि निया ने साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में इस हैकिंग की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है…लेकिन निया इस हैकिंग से हैं परशां क्योंकि वो अपने फैंस से कुछ दिनों के लिए रह जाएँगी दूर और अपनी हॉट एंड सिज़्ज़्लिंग पिक्चर्स पोस्ट नहीं कर पाएंगी…
निया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के हैकिंग की जानकारी अपने फैंस अपने ट्वीट्स के ज़रिये दी है
वैसे निया बहुत जल्द विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड में दिखाई देने वाली हैं जिसका हॉट सांग निया ने किया है अपने ट्विटर पर शेयर…इस गाने में निया अपने बोल्ड अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं..
इसके पहले भी कई सेलेब्स हैकिंग का हुए हैं शिकार…और ना सिर्फ इंडिया बल्कि हॉलीवुड के एक्टर्स भी हुए हैं हैकिंग के शिकार और कई बार तो उनके पर्सनल पिक्चर्स और वीडिओज़ भी हैक कर पब्लिक कर दिए गए
रजनी,सवांदाता,मुंबई