
जूनियर एन.टी.आर की तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म जय लव कुश ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 60 करोड़ की कमाई कर ली है. गुरुवार को रिलीज होने के बावजूद भी फिल्म ने पहले दिन ही 49 करोड़ रुपये कमा लिए थे. आईएएनएस के मुताबिक अब दो दिन में इसकी कुल कमाई 60 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर गई है.
फिल्म को लेकर आ रहे इस रिस्पॉन्स पर एन.टी.आर ने ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था कि जय लव कुश को मिल रहे रिस्पॉन्स से उन्हें काफी संतुष्टि मिल रही है. एक अभिनेता के तौर पर वह इससे ज्यादा कुछ और नहीं मांग सकते हैं.
स फिल्म को के. एस.रवींद्र ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जूनियर एन.टी.आर पहली बार ट्रिपल रोल में हैं. वह जय, लव और कुश के नाम से तीन किरदार निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में जय का रोल सबसे ज्यादा रोमांचक है. फिल्म की कहानी तीन भाइयों के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसके पहले बॉलीवुड में रितिक रोशन कृष 2 में ट्रिपल रोल में दिखाई दिए थे.