लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही मंदिरो में घूम रहे है। इस तलाक को लेकर परिवार के लोग दावा कर रहे हैं कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा। तेज प्रताप और ऐश्वर्या के परिवार वाले लगातार प्रयास कर रहे है की तलाक का फैसला बदल जाये। लेकिन लगता है की तेज प्रताप समझौते के लिए तैयार नहीं है। दरअसल, तेजप्रताप यादव ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसने उनके तलाक के मामले को लेकर काफी कुछ बयां करता है।