शरत सांकृत्यायन स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजतक एक गीत हम झूम झूम कर गाते हैं, " सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा"। इस गीत को लिखा था अल्लामा इकबाल ने। आज जिन्ना की तस्वीर पर बवाल है। होना भी चाहिए। जिसने देश का बंटवारा करवाया उसकी तस्वीर को हम क्यूं सजाएं?