
मनोरंजन इंडस्ट्री में अब फिल्मकार सुभाष घई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. पीड़ित महिला के अनुसार, सुभाष ने होटल में उनका रेप किया. इस मामले में सुभाष घई ने सफाई दी है. उन्होंने ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे बताए.
इसे भी पढ़े: राजपाल यादव बने बेटी के पिता
TW: drugging and raping. About Shubash Ghai. Told personally by the woman who faced the trauma. She’s also a very credible media/lit personality. (2/2) pic.twitter.com/YVMRZSpQc6
— Mahima Kukreja 🌱🌈✊🏽 (@AGirlOfHerWords) October 11, 2018
इसे भी पढ़े: शराब के नशे में पियूष मिश्रा ने महिला के साथ किया दुर्व्यवहार
राइटर महिमा कुकरेजा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि पीड़िता ने उनके साथ अपनी आपबीती शेयर की थी, जिसे वह सामने ला रही हैं. महिला सुभाष घई की कंपनी की एक्स एंप्लॉई हैं.
आरोपों में महिला ने कहा है कि उसे काम के लिए अक्सर देर तक रुकना पड़ता था. धीरे-धीरे घई उनके करीब आने लगे और कई बार उनको घर भी छोड़ते थे. एक दिन रिकॉर्डिंग में देर होने के बाद सुभाष घई ने रास्ते में ही ड्रिंक लेने का प्लान बनाया. महिला के अनुसार उसको भी ड्रिंक दी गई, लेकिन इसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला था इसके बाद उनको बस इतना याद है कि वह सुभाष घई से पूछ रही थीं कि वे कहां जा रहे हैं और वह तुरंत घर जाना चाहती हैं. पोस्ट के अनुसार, नशे की हालत में सुभाष घई उस महिला को एक होटल में ले गए और वहां उनके साथ दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़े: आलोक नाथ पर विनता ने लगाया रेप का आरोप
इन सब आरोपों पर दी सफाई में घई ने कहा है- “जैसा कि मैंने मीडिया में आए मेरे ऊपर लगे आरोपों के बारे में सुना है. ये बहुत दुखद है कि बिना किसी सत्य या अर्द्धसत्य के पुरानी कहानियां को लाकर किसी व्यक्ति को दुष्ट बताना फैशन बनता जा रहा है. मैं ऐसे सभी आरोपों को पूरी सख्ती से खारिज करता हूं. मैं हमेशा से वर्क प्लेस पर महिलाओं की इज्जत करता आया हूं. यदि वह महिला ऐसे आरोपों का दावा करती है तो उसे कोर्ट में जाकर ये सब सिद्ध करना चाहिए. ईश्वर उन्हें खुश रखे जो मेरे स्थापित करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं निश्चित रूप से मानहानि का केस करूंगा. ”
इसे भी पढ़े: आमिर ने छोड़ी गुलशन कुमार की बायोपिक