
‘बिग बॉस 10’ में नजर आए अभिनेता राहुल देव और एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे चार सालों से चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दिनों दोनों श्रीलंका में वेकेशन एन्जॉय कर रहे है। आपको बता दें की राहुल और मुग्धा अपने करीबी दोस्त और अभिनेता आफताब शिवदासानी की शादी अटेंड करने के लिए श्रीलंका गए हैं। दोस्त की शादी के साथ-साथ जोड़ी को रिजॉर्ट में चिल करते हुए देखा गया। मुग्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की एक हॉट फोटो साझा की है, जिसमें वे राहुल के साथ सनबाथ लेती दिख रही हैं। इसमें राहुल शर्टलेस और मुग्धा ब्लैक बिकिनी में दिख रही हैं।
आफताब की शादी में कपल ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरे भी मुग्धा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटो में मुग्धा येलो शरारा और राहुल सूट-बूट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं।
बता दें, टीवी शो ‘पावर कपल’ में यह जोड़ी नजर आ चुकी है और अब यह कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रहती है। साल 1998 में राहुल की शादी रीना देव से हुई थी, और इनका बेटा है सिद्धांत। 2009 में कैंसर के चलते रीना की डेथ हो गई, इसके बाद राहुल ने दूसरी शादी नहीं की।
-साक्षी दीक्षित