
एक ओर जहां जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में अपने डेब्यू का इंतजार कर रही हैं, वहीं श्रीदेवी हर मां की तरह चाहती हैं कि उनकी बेटी की शादी समय से हो जाए ।
हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान जब श्रीदेवी से उनकी बेट जाह्नवी के डेब्यू के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,’जाह्नवी हमेशा से ही फिल्में करना चाहती थी,लेकिन शुरू में मैं इस बात से सहमत नहीं थी। मुझे नहीं लगता कि ये खराब इंडस्ट्री है। मैं इसी दुनिया से हूं। लेकिन एक मां के तौर पर मैं जाह्नवी की शादी होते देख ज्यादा खुश होंगी। लेकिन उसकी खुशी ज्यादा मायने रखती है और अगर वो एक एक्ट्रेस के रूप में अच्छा करती है तो मुझे गर्व होगा।
‘
जाह्नवी ने अपने करियर के लिए माता-पिता को भी मनाया था। इस पर श्रीदेवी ने बताया, ‘वो होशियार है लेकिन फिर भी उसने हर मोड़ पर हमारी मदद ली। बोनी जी और मैं उसके करियर के बारे में एक-एक चीज जानते हैं।’
संवाददाता साक्षी दीक्षित