सिंगर सोनू निगम पिछले दिनों एक ट्वीट को लेकर आ गये थे सुर्ख़ियों में…सोनू ने उनके घर करीब मस्जिद से लाउडस्पीकर के ज़रिये अजान पर उठा दिए थे सवाल…सोनू का कहना था कि उनके घर से कुछ दूरी पर मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर की आवाज से उनकी नींद खराब होती है…और जब वह मुस्लिम नहीं हैं तो वह इस धार्मिक कट्टरता को बर्दाश्त क्यों करें…हालांकि सोनू निगम ने अपने निशाने पर मंदिर और गुरुद्वारों में बजने वाले लाउडस्पीकर को भी लिया..और इसे गुंडागर्दी भी करार दिया…जिसके बाद पुरे देश में इस मुद्दे पर मच गया था बवाल…यहाँ तक की एक मौलवी ने सोनू के खिलाफ फतवा सुनाया दिया था….जिसके बाद सोनू ने अपने सर के बालों को मुंडवा दिया था
और अब सोनू ने एक और ट्वीट करते हुए अपनी बात का सबूत देने की कोशिश की है कि उनके घर तक अज़ान की आवाज आती है. ऐसा सोनू ने इसलिए भी किया होगा क्योंकि कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए थे कि सोनू के घर तक लाउडस्पीकर की आवाज जाती ही नहीं है. सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा की गुड मॉर्निंग इंडिया.आप भी देखिये सोनू निगम का ये ट्वीट
https://twitter.com/sonunigam/status/855938924086218752
आपको बता दें की सोनू निगम के घर से 600 मीटर की दूरी पर नवोबिया मस्जिद है. इसके ट्रस्टी गुलाम दस्तगीर पारकर ने आरोप लगाया था कि सोनू पिछले छह महीने से किसी और के नाम से वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत कर रहे हैं. गुलाम दस्तगीर पारकर का आरोप है कि इस वक्त सोनू का काम नहीं चल रहा इसलिए वे ये सब कर रहे हैं. उनको अजान के बारे में कुछ भी कहने का कोई हक नहीं है. यहां बीते 40 साल से अजान हो रही है. फिर सोनू का घर यहां से काफी दूर है, जबकि उनसे ज्यादा करीब रहने वाले लोगों को कोई तकलीफ नहीं है.
अब सोनू ने इस ट्वीट के ज़रिये उन पर इलज़ाम लगाने वालों को सबूत देने की कोशिश की है….
वैसे सोनू की जहाँ कई लोगों ने की आलोचना तो उन्हें बॉलीवुड और आम जनता का भी ज़बरदस्त समर्थन मिलता दिख रहा है…
रजनी,सवांददाता,मुंबई