
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना कैंसर का इलाज करवा रही हैं। इसी बीच सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह एक कैप्शन डालती हैं।
सोनाली लिखती हैं कि आज Read A Book Day है और इसे मनाने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता हैकि इसे सोनाली बुक क्लब में शामिल कर लिया गया है। मैं इस पढ़ने का और इंतजार नहीं कर सकती।
बता दें कि सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं। सोनाली सोशल मीडिया पर अपनी पल-पल की हर अपडेट को लोगों के साथ साझा करती हैं।
वह अपनी हर फोटोजो को शेयर करती रहती हैं। बता दें कि पिछले साल ही अपने डि़जीटल बुक क्लब सोनाली बुक क्लब की शुरुआत की थी। पिछले महीने ही सोनाली ने दिया मिर्जा और दूसरे साथियों के साथ एक फोटो शेयर की थी।