
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक लंबी पारी के बाद अब बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। बता दें कि
कपिल बड़े पर्दे पर एक पंजाबी फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। फिल्म का नाम सन ऑफ मंजीत सिंह है। इस फिल्म को कपिल शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं। और हाल ही में कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में गुरप्रीत घुग्गी अपने बेटे को उठा कर कही जा रहे हैं।
पोस्टर में बाप-बेटे की केमेस्ट्री दमदार दिखाई दे रही है। पोस्टर देख लगता है की परिवार एक मिडिल क्लास से ताल्लुख रखता है। बता दें कि कपिल शर्मा बीते कई महीनों से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से दूर थे।